scriptStoppage of important trains at Pindwara station: Patel | पिंडवाड़ा स्टेशन पर हो अहम ट्रेनों का ठहरावः पटेल | Patrika News

पिंडवाड़ा स्टेशन पर हो अहम ट्रेनों का ठहरावः पटेल

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 09:09:45 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- क्षेत्रीय लोगों के साथ रेल राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

पिंडवाड़ा स्टेशन पर हो अहम ट्रेनों का ठहरावः पटेल
पिंडवाड़ा स्टेशन पर हो अहम ट्रेनों का ठहरावः पटेल

नई दिल्ली। जालोर-सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों के साथ रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश से मुलाकात कर सिरोही के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल पिंडवाड़ा स्टेशन सिरोही, जालोर व पाली जिलों का सेंटर पॉइन्ट हैं। यहां से निकलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.