आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के बाहरी इलाके रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के 100वें जन्मदिन पर भव्य आयोजन किया जाएगा।
हाटकेश्वर मंदिर में होगा भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया कि मां 100 वें साल में प्रवेश कर रही हैं। इस मौके पर हमने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में एक नव चंडी यज्ञ और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया है। इसके साथ ही शाम को मंदिर में संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी मां से करेंगे मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 और 18 जून को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह 18 जून को मां से मिलेंगे और उसके बाद वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे।