scriptमहंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े | Subsidised LPG cylinder, Petrol and Diesel price hiked | Patrika News

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

Published: May 31, 2017 10:55:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

देश की तेल वितरण कंपनियों ने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है।

देश की तेल वितरण कंपनियों ने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 78.50 रुपये कम किया गया है। साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया है।
तेल वितरण क्षेत्र की अग्रणीय कंपनी इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर एक जून से 3.88 रुपये महंगा होकर 446.65 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 442.77 रुपए थी। कंपनी के अनुसार गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 78.50 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 552.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 631 रुपये का था। 
इसके साथ ही कंपनियों ने राशन के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन तेल की कीमतों में कलकत्ता और मुंबई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की है।

इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। इस बार पेट्रोल के दाम में एक रुपए 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं। ये कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को यह घोषणा की।
https://twitter.com/ANI_news/status/869958472724430848
पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक मई को वृद्धि हुई थी। पिछली बार पेट्रोल की कीमत में 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो