scriptSukhpal Singh Khaira Judicial custody ended who arrested in drugs case | Sukhpal Singh Khaira की पुलिस हिरासत खत्म, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा जेल | Patrika News

Sukhpal Singh Khaira की पुलिस हिरासत खत्म, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए भेजा जेल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 07:50:16 am

Submitted by:

Shivam Shukla

Sukhpal Singh Khaira: पंजाब की भुलथ विधानसभा से सीट विधायक सुखपाल सिंह खैरा को उनके चंडीगढ़ आवास से गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में शनिवार फाजिल्का जिले की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Sukhpal Singh Khaira
Sukhpal Singh Khaira

Sukhpal Singh Khaira: पंजाब कांग्रेस के दिगग्ज नेता सुखपाल सिंह खैरा को फाजिल्का जिले की एक कोर्ट ने 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। पंजाब की भुलथ विधानसभा से सीट विधायक खैरा को उनके आवास से गुरुवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था। कांग्रेस नेता को फाजिल्का के जलालाबाद में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS Act, 1985) अधिनियम के तहत दर्ज एक पुराने मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गुरदेव सिंह सहित नौ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, बाद में उन्हें नार्कोटिक ड्रग और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दोषी करार दिया गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.