नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 08:02:04 am
Prabhanshu Ranjan
Supertech Chairman Money Laundering Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। 40 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के बाद मंगलवार को अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया था।
Supertech Chairman Money Laundering Case: दिल्ली, यूपी, हरियाणा के मशहूर बिल्डर सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आरके अरोड़ा इन 10 दिनों तक ईडी की हिरासत में रहेंगे। जहां जांच एजेंसी उनपर लगे आरोपों के संबंध में पूछताछ करेगी। सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर.के. अरोड़ा पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है। उन्हें पूछताछ के लिए 10 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।