Published: Oct 22, 2023 08:59:27 am
Prashant Tiwari
Supreme Court issued 12 point guidelines: जस्टिस रवींद्र एस भट और जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच ने विस्तृत फैसले में निचली अदालतों में प्रक्रियागत एवं हाईकोर्ट को मॉनिटरिंग संबंधी 12 बिंदुओं के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी की 12 सूत्री गाइडलाइननई दिल्ली. मामले निपटाने में देरी से न्याय प्रणाली में भरोसा उठने के डर से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालताें में मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों पर अमल हुआ तो अब अदालतों में तारीख पर तारीख पड़ने की व्यवस्था से राहत मिल सकती है।