scriptSupreme Court directed to decision the case soon | इंसाफ के लिए अब नहीं करना होगा तारीख पर तारीख का इंतजार, SC ने जल्द फैसला करने का दिया निर्देश | Patrika News

इंसाफ के लिए अब नहीं करना होगा तारीख पर तारीख का इंतजार, SC ने जल्द फैसला करने का दिया निर्देश

Published: Oct 22, 2023 08:59:27 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

Supreme Court issued 12 point guidelines: जस्टिस रवींद्र एस भट और जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच ने विस्तृत फैसले में निचली अदालतों में प्रक्रियागत एवं हाईकोर्ट को मॉनिटरिंग संबंधी 12 बिंदुओं के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 Supreme Court directed to decision the case soon

सुप्रीम कोर्ट ने जारी की 12 सूत्री गाइडलाइननई दिल्ली. मामले निपटाने में देरी से न्याय प्रणाली में भरोसा उठने के डर से चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालताें में मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों पर अमल हुआ तो अब अदालतों में तारीख पर तारीख पड़ने की व्यवस्था से राहत मिल सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.