scriptSupreme Court ने सहारा को वायनाड राहत के लिए 2 करोड़ रुपये देने के लिए क्यों कहा? जानिए पूरा मामला | Supreme Court fines Sahara india group to give Rs 2 crore for Wayanad Disaster relief 4 flats case | Patrika News
राष्ट्रीय

Supreme Court ने सहारा को वायनाड राहत के लिए 2 करोड़ रुपये देने के लिए क्यों कहा? जानिए पूरा मामला

Supreme Court To Sahara: सुप्रीम कोर्ट ने कुछ खरीदारों को फ्लेट देने के अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर सहारा समूह (Sahara India Group) पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 10:54 am

Akash Sharma

Supreme Court fines Sahara india group to give Rs 2 crore for Wayanad Disaster relief 4 flats case

Supreme Court fines Sahara india group to give Rs 2 crore for Wayanad Disaster relief 4 flats case

Supreme Court To Sahara: सुप्रीम कोर्ट ने कुछ खरीदारों को फ्लेट देने के अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर सहारा समूह (Sahara Group) पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस संदीप मेहता ने जुर्माने की राशि वायनाड आपदा (Wayanad Disaster) में सहायता के लिए केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में देने को कहा है।

4 फ्लैट नहीं देने पर पर Sahara को दो करोड़ का जुर्माना

SC ने अक्टूबर 2023 में कंपनी को कुछ खरीदारों को फ्लैट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि 6 अवसर देने के बावजूद आदेश की पालना नहीं की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि 6 मौकों के बावजूद, कंपनियां इसका अनुपालन करने में विफल रहीं, इसलिए उन पर कुल 2 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में Sahara India Group की 10 कंपनियों पर 10-10 लाख और उन कंपनियों के शीर्ष 20 निदेशकों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

Wayanad landslide में 350 से ज्यादा मौतें हुईं

29 जुलाई की रात 1 से 4 बजे के बीच वायनाड के चूरालमाला और मुंडाक्कई जैसे इलाकों में 3 बार भूस्खलन हुआ। इससे भारी तबाही मच गई। घटना में 350 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं 300 से अधिक लापता हैं। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। यहां सेना और कई विभागों ने मिलकर कई दिनों तक बचाव अभियान चलाया था।

Hindi News / National News / Supreme Court ने सहारा को वायनाड राहत के लिए 2 करोड़ रुपये देने के लिए क्यों कहा? जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो