4 फ्लैट नहीं देने पर पर Sahara को दो करोड़ का जुर्माना
SC ने अक्टूबर 2023 में कंपनी को कुछ खरीदारों को फ्लैट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। मंगलवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि 6 अवसर देने के बावजूद आदेश की पालना नहीं की गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि 6 मौकों के बावजूद, कंपनियां इसका अनुपालन करने में विफल रहीं, इसलिए उन पर कुल 2 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने अपने आदेश में Sahara India Group की 10 कंपनियों पर 10-10 लाख और उन कंपनियों के शीर्ष 20 निदेशकों पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
Wayanad landslide में 350 से ज्यादा मौतें हुईं
29 जुलाई की रात 1 से 4 बजे के बीच वायनाड के चूरालमाला और मुंडाक्कई जैसे इलाकों में 3 बार भूस्खलन हुआ। इससे भारी तबाही मच गई। घटना में 350 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं 300 से अधिक लापता हैं। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। यहां सेना और कई विभागों ने मिलकर कई दिनों तक बचाव अभियान चलाया था।