BBC की डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने तीन हफ्तों में मांगा जवाब
नई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 02:03:51 pm
BBC की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है, जिसमें शीर्ष अदालत ने सरकार से तीन हफ्तों के अंदर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ताओं ने बैन हटाने की मांग की है।


Supreme Court issues notice to Centre over blocking BBC documentary series
BBC की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' बैन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में TMC सांसद महुआ मोइत्रा, एडवोकेट प्रशांत भूषण व एमएल शर्मा ने याचिका दायर की है, जिसमें आज सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एमएम सुंदरेश की पीठ ने केंद्र सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्तों का समय दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब अप्रैल में होगी।