राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस, पूछा- बताइए क्यों न दें जमानत

Supreme Court issued notice to ED: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया।

Apr 01, 2024 / 04:57 pm

Prashant Tiwari

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को डीएमके नेता और तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया। सेंथिल को पिछले साल जून में नौकरी के बदले नकदी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलेे में गिरफ्तार किया गया था।

 

चार सप्ताह के भीतर र्डडी से जवाब मांगा

सेंथिल बालाजी की विशेष अनुमति याचिका की जांच पर सहमति व्यक्त करते हुए न्यायमूर्ति अभय एस ओका की अध्यक्षता वाली पीठ ने चार सप्ताह के भीतर र्डडी से जवाब मांगा। पीठ में न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां भी शामिल थे।लेकिन कोर्ट ने मद्रास उच्च न्यायालय के 28 फरवरी के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसने बालाजी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

sc.jpg

 

बालाजी का सरकार पर प्रभाव कायम

मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन. आनंद वेंकटेश की पीठ ने अपने आदेश में कहा था कि भले ही बालाजी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन वह तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल के विधायक के रूप में बने हुए हैं और राज्य सरकार पर उनका प्रभाव कायम है। हालाकि, न्यायमूर्ति वेंकटेश ने ट्रायल कोर्ट से दिन-प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई कर तीन महीने के भीतर सुनवाई पूरी करने को कहा।

येे भी पढ़ें: PM Modi on Ram Lala: रामलला की मूर्ति को देखकर देखते ही रह गए थे प्रधानमंत्री, पीएम ने खुद किया खुलासा

Hindi News / National News / सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को जारी किया नोटिस, पूछा- बताइए क्यों न दें जमानत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.