नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 06:15:29 pm
Shivam Shukla
सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को वायु प्रदूषण और पराली जलाने को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वायु प्रदूषण और खेतों में पराली जलाने वाली याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि किसानों को विलेन बनाया जा रहा है, क्योकि कोर्ट में उनकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं। कोर्ट ने आगे कहा कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को इस मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और यह मालूम करने का प्रयास करना चाहिए कि प्रदूषण कैसे कम हो सके। अगर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल चलता रहेगा …तो जमीन सूख जाएगी, पानी खत्म हो जाएगा। सब एमएसपी की वजह से है। कोई भी कुछ ग्रुप को नाराज नहीं करना चाहता है।