scriptNEET के दूसरे चरण की परीक्षा भी दे सकेंगे छात्र: SC | Supreme Court orders candidates can appear in NEET 2 | Patrika News

NEET के दूसरे चरण की परीक्षा भी दे सकेंगे छात्र: SC

Published: May 09, 2016 09:40:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि एनईईटी जारी रहेगी और निजी मेडिकल कॉलेजों को इस परीक्षा से मुक्ति नहीं मिलेगी।

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) में शामिल होने वाले छात्र एनईईटी के दूसरे चरण की भी परीक्षा दे सकते हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बन्ध में व्यवस्था दी। न्यायमूर्ति एआर दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘एनईईटी में शामिल होने वाले छात्र एनईईटी के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल हो सकते है।’
न्यायालय ने शुक्रवार को कहा था कि एनईईटी जारी रहेगी और निजी मेडिकल कॉलेजों को इस परीक्षा से मुक्ति नहीं मिलेगी। अदालत ने स्पष्ट किया था कि निजी महाविद्यालयों और डीम्ड विश्वविद्यालयों को 2016-17 के लिए खुद से अंडरग्रेजुएट मेडिकल व डेंटल प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति कतई नहीं मिलेगी। 
न्यायालय के इस मौखिक आदेश के बाद विभिन्न निजी मेडिकल कॉलेजों के वकीलों ने जबरदस्त विरोध किया था। इन सभी ने कहा था कि न्यायालय का यह आदेश उनके मुवक्किलों के संस्थान स्थापित करने और उसे चलाने के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो