सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा को कहा कि, आपने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि आप अपने आप को वकील कहती हैं, फिर भी ऐसा बयान दिया। कोर्ट ने कहा कि आपके बयान से देश का माहौल बिगड़ा है।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, मौजूदा समय में देश में जो कुछ हो रहा इसके लिए आप जिम्मेदार हैं। कोर्ट ने कहा कि हमने डिबेट को देखा है, उसको भड़काने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, वो और ज्यादा शर्मनाक है।
Nupur sharma पर ये क्या बोला पाकिस्तान, भारत ने लगाई फटकार
उदयपुर की घटना के लिए बताया जिम्मेदार#SupremeCourt on #NupurSharma's comments on Prophet Mohammed@NupurSharmaBJP pic.twitter.com/s5mQlv95TH
— Live Law (@LiveLawIndia) July 1, 2022
उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्होंने और उनकी हल्की जबान ने पूरे देश में आग लगा दी है। उनका ये गुस्सा इसी वजह से था। वो उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं।
नुपूर शर्मा के वकील ने जब उनकी क्षमायाचना और पैगंबर पर की गई टिप्पणियों को विनम्रता के साथ वापस लेने की दुहाई दी तो पीठ ने कहा कि वापस लेने में बहुत देर हो चुकी थी।
दिल्ली पुलिस को भी लताड़
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथों लिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि, अगर नूपुर के खिलाफ़ पहली FIR दिल्ली में दर्ज हुई थी, तो उस पर क्या कार्रवाई हुई?
बता दें कि नूपुर शर्मा बीजेपी की प्रवक्ता रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी का काफी विरोध हुआ। देश ही नहीं विदेश तक इस बयान की आंच पहुंची और अरब देशों जैसे कुवैत, यूएई, कतर समेत तमाम मुस्लिम देशों ने उनके बयान की आलोचना की थी।