scriptsupreme court slams bjp mp manoj tiwari over complete firecrackers ban in delhi refuses to interfere | पटाखों पर बैन हटवाने मनोज तिवारी गए SC, पड़ी फटकार, जज बोले- पटाखे फोड़ने हैं तो... | Patrika News

पटाखों पर बैन हटवाने मनोज तिवारी गए SC, पड़ी फटकार, जज बोले- पटाखे फोड़ने हैं तो...

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 06:40:03 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Delhi Fire Crackers Ban: राजधानी दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध हटाने के मामले में आज शीर्ष अदालत (Supreme Court) में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि लोगों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है

 

manoj_sc.jpg

Delhi Fire Crackers Ban: दिवाली से पहले देश की राजधानी दिल्ली में लगे पटाखा बैन पर राजनीति तेज हो गई है। आज बुधवार यह मुद्दा शीर्ष अदालत तक पहुंच गया। भाजपा एमपी मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्हें उम्मीद थी कि अदालत में सुनवाई के दौरान वो अपनी दलील से दिल्ली सरकार के फैसले को पलटवा देंगे लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने ना सिर्फ मनोज तिवारी की याचिका को खारिज करते हुए हस्तक्षेप से इनकार किया बल्कि इन्हें कई नसीहतें भी दे डाली। कोर्ट ने कड़े लहजे में तिवारी को कहा "जहां पटाखा बैन नहीं है वहां जाकर फोड़ सकते हैं।"

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.