scriptSupreme Court to get Five New Judges today; here's all you need to know | सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, जानिए पांचों नए जजों का प्रोफाइल | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ, जानिए पांचों नए जजों का प्रोफाइल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 11:40:21 am

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Supreme Court New Judges: सुप्रीम कोर्ट को आज पांच नए जज मिले। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ इन पांचों जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुआ। जानिए सुप्रीम कोर्ट के पांचों नए जजों के बारे में।

 

supreme_court_new_judges.jpg
Supreme Court to get Five New Judges today; here's all you need to know

Supreme Court New Judges: देश की सर्वोच्च अदालत के लिए आज का दिन अहम है। आज सोमवार 6 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट को पांच नए जज मिले। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ इन पांचों नए जजों को पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 10:30 बजे से शुरू हुआ। केंद्र सरकार ने कॉलेजियम द्वारा सिफारिश किए गए इन पांचों जजों की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति भवन से भी इनकी मंजूरी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है। ऐसे में आज सीजेआई पांचों को शपथ दिलाई। SC के नए जज के रूप में शपथ लेने वाले तीन जज अलग-अलग हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। जबकि दो न्यायधीश है। चीफ जस्टिसों में जस्टिस पंकज मिथल, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस पीवी संजय कुमार है। इसके अलावा दो जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, जस्टिस मनोज मिश्रा का नाम भी शामिल हैं।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.