scriptपाकिस्तानी ने लगार्इ गुहार तो सरताज अजीज पर भड़कीं सुषमा स्वराज, जाधव की मां के वीज़ा पर एेसे सुनार्इ खरी-खरी | Sushma Swaraj slams Sartaj Aziz over Kulbhushan Jadhav’s mom’s visa | Patrika News

पाकिस्तानी ने लगार्इ गुहार तो सरताज अजीज पर भड़कीं सुषमा स्वराज, जाधव की मां के वीज़ा पर एेसे सुनार्इ खरी-खरी

Published: Jul 10, 2017 03:12:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय मेडिकल वीज़ा देने की सिफारिश करने में देरी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की आज कड़ी खिंचाई की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय मेडिकल वीज़ा देने की सिफारिश करने में देरी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की आज कड़ी खिंचाई की और कहा कि उनकी सिफारिश मिलते ही पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वीज़ा दिया जाएगा। विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा आवेदन के मामलों का संज्ञान लेते हुए आज नौ ट्वीट करके पाकिस्तान सरकार को घेरा और साथ ही पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका जाधव के वीज़ा आवेदन को लंबित रखने के लिए भी पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया।
सुषमा स्वराज ने कहा, ‘भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीसा के इच्छुक सभी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेरी सहानुभूति है। मुझे भरोसा है कि अजीज को अपने देश के नागरिकों की चिंता है। पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीज़ा देने के लिए हमें सिर्फ उनकी सिफारिश की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर वह अपने ही देश के नागरिकों के लिए सिफारिश करने में इतना संकोच क्यों कर रहे हैं। हमारी ओर से भी अवंतिका जाधव का एक वीज़ा आवेदन लंबित है जो अपने पुत्र से मिलने पाकिस्तान जाना चाहतीं हैं जिसे मौत की सजा सुनार्इ गर्इ है।’
विदेश मंत्री ने कहा, ‘मैंने उन्हें वीज़ा देने के आग्रह के साथ सरताज अजीज को एक व्यक्तिगत पत्र लिखा है। हालांकि अजीज ने उस पत्र के मिलने की जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझा। लेकिन मैं मेडिकल वीज़ा चाहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भरोसा दिलाती हूं कि अजीज की सिफारिश मिलते ही हम तुरंत वीज़ा जारी कर देंगे।’
लीवर प्रत्यारोपण कराने के लिए भारत से मेडिकल वीज़ा का इंतजार कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की पुत्री सईद अयूब द्वारा कल ट्वीटर पर स्वराज से मदद की गुहार लगाए जाने पर उन्होंने कहा था कि अजीज की सिफारिश मिलते ही उन्हें वीज़ा दिया जाएगा।
पढ़िए सुषमा स्वराज ने आखिर ट्वीटर पर कैसे सरताज अजीज को उन्हीं के देश की एक लड़की की गुहार पर खरी-खरी सुनार्इ।

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884271125542260736

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884271449082519553

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884272062792990720

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884272310831558656

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884272574712041473

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884272683361353728

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884273188573560833

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884273367066435584

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/884274540276101120


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो