Jammu | "Suspected blast" reported by villagers in open agricultural land in Lalian village, Bishnah
— ANI (@ANI) April 24, 2022
Suspecting it to be a lightning strike or a meteorite; Investigation is underway, say police. pic.twitter.com/6PFaD8hHN0
सुरक्षाबल शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराने में कामयाब रहे हैं। ये दोनों आतंकी फिदायीन हमले के फिराक में थे। इन आतंकियों पहले CRPF की बस में फायरिंग की थी फिर पुलिस की फ्लाइंग स्कवाड की गाड़ी पर फायरिंग कर पास के एक घर में छिप गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों फिदायीन आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों द्वारा CRPF की बस में की गई फायरिंग में एक ASI शहीद हो गए थे।
करीब 11:30 बजे जम्मू के पल्ली गांव पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 खत्म होने के बाद पहली बार आज जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। वे जम्मू कश्मीर को 20000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) के मौके पर देश की सभी पंचायतों को भी संबोधित करेंगे। वहीं बनिहाल काजीगुंड रोड सुरंग का उद्घाटन करेंगे व रातले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे।
यह भी पढ़े - PM मोदी आज जम्मू कश्मीर को देंगे 20000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, पंचायती राज दिवस के मौके पर देश की पंचायतों को करेंगे संबोधित