हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला प्रशासन ने मृतक व्यक्तियों के बारे में किसी भी जानकारी की रिपोर्ट करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9498042434 जारी किया है। सभी घायलों को राजकीय राजाजी अस्पताल ले जाया गया।
J&K: पीएम मोदी के दौरे से पहले आतंकियों ने की सरपंच की हत्या, दो माह में चौथी घटना
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
मदुरै में चिथिरई उत्सव के 12वें दिन, भगवान कल्लाझगर के वैगई नदी में प्रवेश के समारोह को देखने के लिए सुबह 4 बजे से ही लाखों श्रद्धालु एकत्र हो गए थे। भक्तों के एक समुद्र के बीच, हरे रेशम में लिपटे भगवान कल्लाझगर अपने सुनहरे घोड़े पर सवार होकर शनिवार सुबह 5.50 बजे से 6.20 बजे के बीच वैगई नदी में प्रवेश कर गए।
पंजाब : भगवंत मान सरकार का एक महीने का रिपोर्ट कार्ड जारी, 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री
मुख्यमंत्री एमके ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम स्टालिन ने राहत कोष को 2 मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल को एक लाख की आर्थिक मदद की है।