तमिलनाडु में युवकों ने ट्रांसजेंडर महिला के जबरन काटे बाल, 2 गिरफ्तार
Published: Oct 13, 2022 03:31:26 pm
तमिलनाडु में 2 युवकों ने वीडियो बनाते हुए ट्रांसजेंडर महिला के बाल काटे और बदसलूकी की, जिसमें उन दोनों युवकों का चेहरा भी दिखाई दे रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।


Tamil Nadu Transgender Woman's Hair Forcibly Cut, 2 Arrested
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में दो ट्रांसजेंडर्स के साथ बदसलूकी व प्रताड़ित करने के मामला सामने आया है। इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों युवक दो ट्रांसजेडर्स महिला को पकड़े हुए हैं और बाल काट रहे हैं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है, जिनका नाम योवा बुबन और विजय है। पुलिस ने यह कार्रवाई ट्रांसजेंडर अधिकार कार्यकर्ता ग्रेस बानो के वीडियो शेयर करने के बाद की है।