नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 05:18:11 pm
Paritosh Shahi
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए का AIADMK से नाता टूट गया। गठबंधन टूटने की एक बड़ी वहज बीजेपी तमिलनाडु चीफ अन्नमलाई को भी माना जा रहा है। जिसके बाद तमिलनाडु में दिलचस्प सियासी समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं।
चार साल साथ रहने के बाद BJP और AIADMK का ब्रेकअप हो गया है। AIADMK जिसे हम आम तौर पर ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम या अन्नाद्रमुक नाम से जानते हैं। अन्नाद्रमुक ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी। बीजेपी नेतृत्व वाली NDA से बाहर निकलने का फैसला AIADMK के चेन्नई हेडक्वॉर्टर में पार्टी चीफ ई. के. पलानीस्वामी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में किया गया। दक्षिण में AIADMK ही BJP की एकमात्र सहयोगी पार्टी थी। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो यह बीजेपी के लिएकिसी झटके से कम नहीं हैं। अब खबर आ रही है कि दोनों पार्टियों के बीच विवाद की जड़ तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इस झगड़े का असर लोकसभा चुनाव पर क्या होगा