scripttasleema nasreen targets pm sheikh haseena on bangladesh riots | बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमलों को लेकर तसलीमा नसरीन का सरकार पर हमला, कहा- देश जल रहा और पीएम हसीना बजा रहीं बांसुरी | Patrika News

बांग्लादेश: हिंदुओं पर हमलों को लेकर तसलीमा नसरीन का सरकार पर हमला, कहा- देश जल रहा और पीएम हसीना बजा रहीं बांसुरी

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2021 09:21:23 pm

Submitted by:

Nitin Singh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने पीएम शेख हसीना पर निशाना साधा है। तसलीमा का कहना है कि जब पूरा देश जल रहा है ऐसे में पीएम हसीना जश्न मना रही हैं।

tasleema nasreen targets pm sheikh haseena on bangladesh riots
tasleema nasreen targets pm sheikh haseena on bangladesh riots
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन हमलों को लेकर बांग्लादेश सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच अब मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पर निशाना साधा है। दरअसल, तसलीमा ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट करके इन हमलों की आलोचना की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.