scriptTea not getting in the nagpur hospital angry doctor leave midway surgery | अस्पताल में नहीं मिली चाय तो डॉक्टर का हुआ मूड ऑफ, बीच में छोड़ी महिला की सर्जरी, जानें पूरा मामला | Patrika News

अस्पताल में नहीं मिली चाय तो डॉक्टर का हुआ मूड ऑफ, बीच में छोड़ी महिला की सर्जरी, जानें पूरा मामला

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 07:42:53 am

Submitted by:

Shivam Shukla

चार महिलाओं को दिया जा चुका था एनेस्थीसिया का इंजेक्शन अस्पताल में चाय नहीं मिलने पर चढ़ा डॉक्टर का पारा, महिलाओं के ऑपरेशन छोडक़र चल दिए।

Tea not getting in the nagpur hospital angry doctor leave midway surge
Tea not getting in the nagpur hospital angry doctor leave midway surge

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चाय नहीं मिलने पर नाराज एक डॉक्टर ने महिलाओं की सर्जरी को बीच में ही छोड़कर चलते बने। इसके बाद दूसरे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

खफा डॉक्टर ने बीच में छोड़े ऑपरेशन

दरअसल, घटना नागपुर की मौदा तहसील अरोग्य केंद्र की है। यहां आठ महिलाओं का परिवार नियोजन का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन के लिए रामटेक तहसील के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर तेजरंग भालवी को बुलाया गया था। चार महिलाओं के ऑपरेशन निपटाने के बाद डॉक्टर को चाय की तलब हुई, जब अस्पताल में चाय नहीं मिली तो वह नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने बाकी के ऑपरेशन किए बिना ही ऑपरेशन थिएटर से चले गए। बाकी चारों महिलाओं को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया जा चुका था। मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद की सीईओ सौम्या शर्मा ने डॉक्टरों की दूसरी टीम भिजवाई और ऑपरेशन करवाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.