scriptTejas Mk 2 ready to fly in 2025 know why it will be special in comparison to tejas Mk One | अगले दो साल में उड़ान भरने को तैयार Tejas Mk 2, जानें एमके वन की तुलना में क्यों होगा खास? | Patrika News

अगले दो साल में उड़ान भरने को तैयार Tejas Mk 2, जानें एमके वन की तुलना में क्यों होगा खास?

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2023 01:40:25 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Tejas Mk 2 : फाइटर जेट के इंजन को लेकर भारत और अमरीका की डील का फायदा तेजस एमके टू को मिला है। अब यह विमान साल 2025 में उड़ान भरेगा। यह विमान तेजस मार्क वन की तुलना में 20 फीसदी बड़ा और भारी होगा।

 

tejas_mk_2_ready_to_fly_in_2025_know_why_it_will_be_special_in_comparison_to_tejas_mk_one.jpg

Tejas Mk 2 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों अमरीका दौरे पर थे। इस दौरान भारत और अमरीका के बीच फाइटर जेट के इंजन के लिए समझौता हुआ। इस समझौते के अंर्तगत अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक अपने f414 इंजन को भारत में बनाएगी। जिसके लिए कंपनी भारत की सरकारी कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के साथ पार्टनशिप करेगी। दोनों देशों के बीच हुए इस अनुबंध का लाभ अब तेजस मार्क 2 (Tejas Mk 2) विमान को मिलेगा। दरअसल, इंजन की तलाश में इस विमान को तैयार करने का प्रोजेक्ट काफी धीमा चल रहा था। लेकिन अब इसे गति मिलेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.