सुरक्षा एजेंसियों के अलावा दिल्ली पुलिस को भी 6 से 7 संवेदनशील अलर्ट मिले हैं जिसमें लिखा है कि यासीन मलिक को मिली सजा के विरोध में दिल्ली एनसीआर में आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। इस हमले की साजिश यासीन मलिक के समर्थक और उसके सहयोगी कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में यासीन मलिक के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है और उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई है।
टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा, 10 लाख का जुर्माना
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, जिस दिन यासीन मलिक को NIA कोर्ट ने दोषी करार दिया था उसी दिन से लगातार दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों इस तरह के अलर्ट मिल रहे हैं।Yasin Malik's supporters clash with police in Srinagar; internet suspened in Jammu & Kashmir.#YasinMalik #Yasin_Malik #BREAKING pic.twitter.com/mGfrunueAb
— Knowledge Flow (@knowledgeflow1) May 25, 2022