scriptTerrorism Drugs nexus Action NIA raids 125 places across country | आतंकवाद-ड्रग्स गठजोड़ पर ऐक्शन, NIA ने देशभर के 125 स्थानों पर की छापेमारी | Patrika News

आतंकवाद-ड्रग्स गठजोड़ पर ऐक्शन, NIA ने देशभर के 125 स्थानों पर की छापेमारी

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2023 12:48:57 pm

Breaking News गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA ने आज देशभर में करीब 125 स्थानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में देश के करीब छह राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के करीब 125 स्थानों पर NIA तलाशी कर रहा है।

nia.jpg
आतंकवाद-ड्रग्स गठजोड़ पर ऐक्शन, NIA ने देशभर के 125 स्थानों पर की छापेमारी
Breaking News गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए NIA ने आज देशभर में करीब 125 स्थानों पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में देश के करीब छह राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के करीब 125 स्थानों पर NIA तलाशी कर रहा है। पंजाब में मोगा के अलावा निहाल सिंह वाला तलवंडी भंगेरिया में भी एनआईए की टीम पहुंची है। बताया जा रहा है कि, ये छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों पर की गई है। NIA ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जनभर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.