यासीन मलिक के समर्थन में खालिस्तानी आतंकी ने अमरनाथ यात्रा को रोकने की दी धमकी
Drone coming from border side shot down in Talli Hariya Chak under Rajbagh PS in Kathua district. The drone has a payload attachment with it which is being screened by the bomb disposal experts: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/yq9gXRcacQ
— ANI (@ANI) May 29, 2022
Jammu & Kashmir | Seven UBGLs (Under Barrel Grenade Launcher) & seven magnetic bombs found attached to hexacopter shot down by security forces in Kathua district today pic.twitter.com/ynXHonTNBN— ANI (@ANI) May 29, 2022
सीमा पर बढ़ी ड्रोन गतिविधि
पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर की सीमा पर ड्रोन की गतिविधि बढ़ी है। इसको देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास इसे गिराने व इसको सीमा के अंदर रोकने के लिए तैनाती बढ़ा दी गई है। आतंकवादी कई वार इस तरह की कोशिश कर चुके हैं।
30 जून से 11 अगस्त तक होगी अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगी। 43 दिन तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं। वहीं इस बार रामबन और चंदनवाड़ी में बड़े कैंप बनाए गए हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा हैं।