नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 12:56:53 am
Anand Mani Tripathi
Attack On CRPF: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गाड़ी पर श्रीनगर में हमला हुआ है। एक आतंकी ने पुलिस बल की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं।
Attack On Crpf : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की गाड़ी पर श्रीनगर में हमला हुआ है। एक आतंकी ने पुलिस बल की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। श्रीनगर के ख्यानयार इलाके में हुए इस हमले में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है। ख्वाजा बाजार के चौक पर यह आतंकी का गोली चलाते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें आतंकी एक आटो से उतरता दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह पिस्टल से दो से तीन गोली चलाकर उसी गली में तुरंत ही भाग गया जिस गली से वह आया था।
सीआरपीएफ ने आतंकी की तलाश शुरू कर दी है। पिछले छह दिनों में नजर डाले तो अब छह आतंकी घटनाएं जम्मू और कश्मीर में हो चुकी है। अनंतनाग के कोकेरनाग में चल रही मुठभेड़ अब सातवें दिन में पहुंच गई है। आतंकियों पर सुरक्षाबलों ने लगातार दबाव और निगरानी बनाए रखा है। अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में एक स्थानीय सहित दो पाकिस्तानी आतंकी शामिल बताए जा रहे हैं।