नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2023 10:31:25 am
Shivam Shukla
ISIS Terrorists: NIA और दिल्ली स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले का सरगना फरतुल्ला गौरी पकड़े गए तीनों के साथ लगातार संपर्क में था। शाहनवाज दिल्ली समेत उत्तर भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।
ISIS Terrorists: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार यानी 2 अक्टूबर को 3 लाख के इनामी आतंकवादी शाहनवाज समेत 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। तीन आतंकियों की गिरफ्तार दिल्ली से ही की गई है। NIA का वांटेड ISIS आतंकी शाहनवाज ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी है। मुहम्मद शाहनवाज ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को लेकर बड़ा खुलासा किया है। स्पेशल सेल के सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले का सरगना फरतुल्ला गौरी इन तीनों के साथ लगातार संपर्क में था। हमले की पूरी प्लानिंग पाकिस्तान में बैठे ISIS के आकावों ने की थी।