चिनाब पर तैयार होने वाला है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, हर मौसम में कश्मीर से रहेगी कनेक्टिविटी
नई दिल्लीPublished: Mar 14, 2023 08:10:18 pm
दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिच जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है, जो इसी महीने तैयार होने ही वाला है। यह पुल हर मौसम में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का काम करेगा।


The world’s highest rail bridge over Chenab likely to be ready this month
जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल इस महीने के तीसरे हफ्ते तक तैयार हो जाने की पूरी संभावना है, जिसे कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (krcl) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (usbrl) परियोजना के तहत किया गया है, जो घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा।