नई दिल्लीPublished: Nov 06, 2022 11:58:47 am
Shaitan Prajapat
Delhi Air Pollution: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में पुरानी डीजल कारों पर प्रतिबंध लग गया है। अगर आप पकड़े जाते हैं तो भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा।
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब सरकार सख्त कदम उठा रही है। नोएडा से गैर-जरूरी ट्रकों, कारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने अब दिल्ली में पुरानी डीजल कारों पर प्रतिबंध लग गया है। साथ ही अगर आप पकड़े जाते हैं तो भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा। अब कहीं भी BSVI मानक से नीचे की कारें चलती पकड़ी गई तो मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की पराली के लिए हम जिम्मेदार हैं। अगले साल तक पराली की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।