आपको बता दें कि सरकार ने मई के शुरुआत में ही निजी टीकाकरण केंद्रों व निजी अस्पतालों में कोवोवैक्स के यूज के लिए मंजूरी दे दिया था। सरकार ने मंजूरी देते हुए बताया कि वह अब मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन नहीं खरीदेगी। कोवोवैक्स (Covovax) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने तैयार किया है, जिसे Sars-CoV-2 वायरस के स्पाइक प्रोटीन के बिट्स का यूज करके बनाया गया है। CoWIN के आकड़ो के अनुसार अभी तक राजधानी दिल्ली में कोवोवैक्स की 8.8 लाख डोज, स्पुतनिक V की लगभग 94 हजार, कोवैक्सिन की 85 लाख व कोविशील्ड की 2.46 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
कहां लगवा सकते हैं वैक्सीन की तीसरी डोज
वैक्सीनेशन के सरकारी वेबसाइट CoWIN के अनुसार ईस्ट दिल्ली के मक्कड़ और विरमानी अस्पतालों में कोवोवैक्स (Covovax) के प्रतिदिन 160 स्लॉटों को बुक करके वैक्सीनेशन कराया जा सकता है। इसके लिए आपको 386.25 रुपए पेमेंट करना होगा।
पांच तरह के लगाए जा रहे टीके
वर्तमान में दिल्ली में पांच तरह के टीके लगाए जा रहे हैं, जिसमें सबसे अधिक कोविशील्ड और कोवैक्सिन है। वहीं स्पुतनिक V, कॉर्बेवैक्स और कोवोवैक्स को भी लगाया जा रहा है, जो केवल निजी टीकाकरण केंद्रों व निजी अस्पतालों में उपलब्ध है।