scriptअब आप लेटकर पूरा कर सकते हैं ऑफिस का काम | This Dozing Desk Means Never Getting Out of Bed Again | Patrika News

अब आप लेटकर पूरा कर सकते हैं ऑफिस का काम

Published: Jan 16, 2015 12:12:00 pm

Submitted by:

Super Admin

एक जापानी फर्म सैनको ने ऎसी ड्रॉजिंग डेस्क बनाई है, जिस पर लेट कर काम किया जा सकता है।

जयपुर। एक जापानी फर्म सैनको ने ऎसी ड्रॉजिंग डेस्क बनाई है, जिस पर लेट कर काम किया जा सकता है।

इसे बनाने का मोटिव बेड पर लेटे-लेटे अपने ऑफिस या फिर दूसरे वर्क को पूरा करना है। अक्सर ऑफिस वर्क करते-करते इतनी थकान हो जाती है। ऎसे में यह डेस्क काफी यूजफु ल साबित हो सकती है।

इसमें आसानी से लैपटॉप लगाया जा सकता है। खास बात यह है कि इस डेस्क को अपनी सहुलियत के हिसाब से चेंज भी कर सकते है।

यह लैपटॉप के अलावा दूसरे कामों में भी यूज में ली जा सकती है। यह डेस्क उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है, जो किसी बीमारी या अन्य कारणों से ऑफिस नहीं जा पाते।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो