scriptसड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल और पाए 10 हजार का ईनाम, सरकार ने किया ऐलान | Those injured in road accident should be taken hospital get 10,000 rupees Bihar government announced | Patrika News
राष्ट्रीय

सड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल और पाए 10 हजार का ईनाम, सरकार ने किया ऐलान

Bihar: बिहार में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को बिहार सरकार 10 हजार रुपये का पुरस्कार देगी।

पटनाAug 08, 2024 / 05:56 pm

Prashant Tiwari

बिहार में सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को बिहार सरकार 10 हजार रुपये का पुरस्कार देगी। यह जानकारी बिहार सरकार में मंत्री शीला मंडल ने गुरुवार को दी। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार उन लोगों को प्रोत्साहित करती है, जो सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आते हैं। 
Those injured in road accident should be taken hospital get 10,000 rupees Bihar government announced
पहले 5 हजार रुपये का प्रोत्साहन देती थी सरकार

मंत्री शीला मंडल ने बताया कि बिहार सरकार पहले मददगारों को पांच हजार रुपये का प्रोत्साहन देती थी। लेकिन, अब सरकार इसे पांच हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर रही है। हमें उम्मीद है कि लोग जिस तरह से सड़क हादसे में घायलों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं, आगे भी मददगार बनते रहेंगे। उन्होंने पुरस्कार राशि बढ़ाने के पीछे कहा कि इसका सिर्फ मकसद मदद के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है। क्योंकि, सड़क हादसे में अगर सही समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाए, तो उनकी जान बचाई जा सकती है।
पहले वो बताए कि बिहार की हालत क्या थी?

इस मौके पर बिहार में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे यह भी बताएं कि पहले बिहार की स्थिति क्या थी और अब क्या स्थिति है। पहले एक्शन नहीं होता था, लेकिन अब क्राइम के मामले में हमारी सरकार किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं करती है। क्राइम को कम करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा कि बोलने वाले बोलते हैं, लोकसभा चुनाव में लोगों ने देख लिया, आज भी हमारे नेता बिहार ही नहीं, पूरे देश की राजनीति के केंद्र बिंदु हैं।

Hindi News/ National News / सड़क हादसे में घायल को पहुंचाए अस्पताल और पाए 10 हजार का ईनाम, सरकार ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो