scriptJharkhand Lightning: वज्रपात ने मचाया हाहाकर, चपेट में आने से तीन खिलाडियों की मौत, पांच घायल | Three hockey players died five injured after being hit by lightning in simdega jharkhand outcry situation | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Lightning: वज्रपात ने मचाया हाहाकर, चपेट में आने से तीन खिलाडियों की मौत, पांच घायल

Jharkhand Lightning: हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ी वज्रपात की चपेट में आ गए जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 08:48 pm

Paritosh Shahi

Jharkhand Lightning
Jharkhand Lightning: झारखंड में सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटिकेल में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ी आज वज्रपात की चपेट में आ गए जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना की खबर जैसे ही फैली, चारों ओर हाहाकार मच गया। नौजवानों का शव देख वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टूटीकेल पंचायत के झपला में हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी एक जगह तैयार होने के लिए जा रहे थे तभी तेज बारिश होने लगी।

पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लिया

बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक तेज बारिश हुआ और आकाशी बिजली उसी पेड़ के पास गिरी,जिस पेड़ के नीचे सभी खिलाड़ी खड़े थे। वज्रपात की चपेट में आने से सेनंन डांग, निर्मल होरो और अनीस नामक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ खड़े क्लेमेंट बागे,जैलेश बागे,सलीम बागे,पतरस बागे और पतिराम बागे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को कोलेबिरा अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा सीओ अनूप कच्छप,जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग,प्रखंड प्रमुख दुतमी हेमरोम, कोलेबिरा विधायक के प्रखंड प्रतिनिधि,कांग्रेस प्रखंड कमिटी के लोग कोलेबिरा अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की बात कही है।

Hindi News/ National News / Jharkhand Lightning: वज्रपात ने मचाया हाहाकर, चपेट में आने से तीन खिलाडियों की मौत, पांच घायल

ट्रेंडिंग वीडियो