बालासोर ट्रेन हादसे की रेल मंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश...देश की वो बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजर
नई दिल्लीPublished: Jun 03, 2023 07:47:49 am
Today's Events : Patrika के डेली न्यूज अपडेट में आपका स्वागत है। इस स्पेशल सेगमेंट में हम आपको बताएंगे आज की उन सभी बड़ी खबरों में बारे में जिन पर पूरे देश की नजर रहेगी।


बालासोर ट्रेन हादसे की रेल मंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
Today's Events in India-World 3 June 2023 : आज शनिवार 3 जून 2023 है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। हर दिन की भांति आज भी देश-दुनिया में कई गतिविधियां होनी प्रस्तावित है, जिन पर पूरे देश की नजर रहेगी। ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (12864) शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) और मालगाड़ी शामिल हैं। रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश। सीएम पटनायक सहित रेल मंत्री आज पहुंचेंगे बालेश्वर। ओडिशा और हावड़ा रूट की 12 ट्रेनें हुईं रद्द। शामली में पहलवानों के विरोध को लेकर आज बुलाई गई खाप पंचायत। 3 जून, 2023 का कैसा रहेगा मौसम, इसका पूर्वानुमान देखिए। डेली न्यूज अपडेट की इस स्पेशल रिपोर्ट में आइए जानते हैं, आज की बड़ी खबरों के बारे में-