नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 07:44:38 am
Paritosh Shahi
Today Weather Report: आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा? किन राज्यों में बारिश की संभावना है, कहां-कहां तापमान में गिरावट दर्ज होगी? मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया
Weather Report: मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि आज 18 अक्टूबर को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है। इसी बीच आइएमडी की मानें तो आज राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है साथ में छिटपुट ओलावृष्टि की भी संभवना है। इसके अलावा लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और गोवा की करें तो यहां भी आज हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।