scriptTodays Events in India World 27 May 2023: 24 new ministers will take oath in Siddaramaiah government | सिद्धारमैया सरकार में 24 नए मंत्री लेंगे शपथ, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक... सहित आज की बड़ी खबरें | Patrika News

सिद्धारमैया सरकार में 24 नए मंत्री लेंगे शपथ, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक... सहित आज की बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2023 07:40:33 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Today's Major Events: Patrika के डेली न्यूज अपडेट में आपका स्वागत है। इस स्पेशल सेगमेंट में हम आपको आज की उन सभी बड़ी खबरों में बारे में बताएंगे, जिन पर पूरे देश-दुनिया की नजर होगी।

karnataka cabinet expansion on today
karnataka cabinet expansion on today

27 May 2023 Major Events and Updates: आज शनिवार 27 मई 2023 है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। हर दिन की भांति आज भी देश-दुनिया में कई गतिविधियां होनी प्रस्तावित है, जिन पर पूरे देश की नजर होगी। सुबह-सुबह की पत्रिका डेली बुलेटिन में आइए जानते हैं आज की उन प्रस्तावित घटनाओं के बारे में जिनपर पूरे देश-दुनिया की नजर होगी। आज 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता आज पीएम मोदी करने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, तमिलानाडु के सीएम एमके स्टालिन और केसीआर ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया। आइए एक नजर में देंखे आज की बड़ी खबरें-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.