scriptअब सरकार ने आधार कार्ड वालों को दी ये खास सुविधा, आपके लिए जानना बहुत जरूरी है | toll free helpline launched for aadhar card related issues | Patrika News
71 Years 71 Stories

अब सरकार ने आधार कार्ड वालों को दी ये खास सुविधा, आपके लिए जानना बहुत जरूरी है

साथ ही इस सुविधा के लिए कॉल सेंटर प्रतिनिधि सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्‍ध रहेंगे। रविवार के दिन प्रतिनिधि सुबह आठ से बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध होंगे।

Nov 17, 2016 / 06:59 pm

balram singh

aadhar card

aadhar card

सरकार ने आधार कार्ड के बढ़ते उपयोग को देखते हुए लोगों को एक खास सुविधा देना शुरु किया है। आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी के लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर शुरु किया है। ताकि लोगों को हर जानकारी आसानी से घर बैठे मिल सके। 
भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा शुरू किया गया ये हेल्‍प लाइन नंबर है ‘1947’, अधिकारियों के मुताबिक इससे लोगों को आधार से संबंधित हर जानकारी तुरंत हासिल हो सकेगी। ये 1947 नंबर, शुल्‍क मुक्‍त रहेगा, जो पूरे साल आईवीआरएस मोड पर चौबीस घंटे उपलब्‍ध रहेगा।
बता दें कि इस सुविधा के लिए कॉल सेंटर प्रतिनिधि सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्‍ध रहेंगे। रविवार के दिन प्रतिनिधि सुबह आठ से बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध होंगे। 
यूआईडीएआई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉक्‍टर अजय भूषण पांडे ने बताया कि हमारा टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर 1947 दोबारा शुरू किया गया है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा इनकमिंग कॉल्‍स प्राप्‍त किए जा सके। 

Home / 71 Years 71 Stories / अब सरकार ने आधार कार्ड वालों को दी ये खास सुविधा, आपके लिए जानना बहुत जरूरी है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो