scriptCorona Cases In India: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.71 से ज्यादा केस आए सामने, सक्रिय मामले 15.5 लाख पार | total no of corona cases in india 2 lakh 71 thousand cases in 24 hours | Patrika News

Corona Cases In India: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2.71 से ज्यादा केस आए सामने, सक्रिय मामले 15.5 लाख पार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2022 10:28:28 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

देश में कोरोना महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों की हालत चिंताजनक होती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को यह आंकड़ा 2,68, 833 था। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है।

Corona Cases In India

Corona Cases In India

Corona Cases In India: देश में कोरोना महामारी का प्रसार खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों की हालत चिंताजनक होती जा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को यह आंकड़ा 2,68, 833 था। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो शनिवार के मुकाबले इसमें थोड़ी कमी देखने को मिली है। रविवार को घटकर 16.28 प्रतिशत हो गई। वीकली पॉजिटिविटी दर 13.69 प्रतिशत है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 7 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

24 घंटे में मिले 2,71, 202 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 2 लाख 71 हजार 202 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। जबकि बीते दिन शनिवार को यह आंकड़ा 2,68, 833 था। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 71 लाख 22 हजार 164 हो गई है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है, अभी 15 लाख 50 हजार 377 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो शनिवार के मुकाबले इसमें थोड़ी कमी देखने को मिली है। शनिवार को जहां पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसद दर्ज की गई थी, वहीं रविवार को घटकर 16.28% हो गई।

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

7 हजार से ज्यादा ओमिक्रॉन केस
रिकवरी रेट की बात करें तो वह घटकर 94.51% आ गई है. पिछले 24 घंटे में 1,38,331 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब तक कुल 3,50,85,721 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 314 कोरोना वायरस से संक्रमण मरीजों की मौत दर्ज हुई। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 7,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं।

बीते दिन 1.38 लाख मरीज ठीक हुए
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 38 हजार 331 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3 करोड़ 50 लाख 85 हजार 721 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 94.83 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 16 लाख 65 हजार 404 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

राजधानी में लगातार दूसरे कोरोना के नए मामलों को लेकर सामने आई ये बात



महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 71,70,483 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,779 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 53,60,708 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 50,674 मौतें हुई हैं। इसी तरह 31,86,040 मामलों और 38,418 मौतों के साथ कर्नाटक और 29,15,948 मामलों और 36,967 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो