scriptTicket Booking Rule: वेटिंग टिकट नहीं हुई कन्फर्म तो न हों परेशान, जान लें टिकट के कीमत से दोगुनी रिफंड हासिल करने का तरीका | train ticket 100 percent confirm rule if ticket not confirmed then get double refund indian railway irctc | Patrika News
राष्ट्रीय

Ticket Booking Rule: वेटिंग टिकट नहीं हुई कन्फर्म तो न हों परेशान, जान लें टिकट के कीमत से दोगुनी रिफंड हासिल करने का तरीका

Refund: ट्रेनों की कमी के कारण कई बार लोगों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है। ऐसे में विंडो टिकट वाले यात्री तो किसी तरह सफर कर लेते हैं। लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 08:04 pm

Prashant Tiwari

आज के वक्त में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए या लंबी दूरी की सफर के लिए लोग ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं। त्योहारों में ट्रेनों की कमी के कारण कई बार लोगों का टिकट कन्फर्म नहीं हो पाता है। ऐसे में विंडो टिकट वाले यात्री तो किसी तरह सफर कर लेते हैं। लेकिन ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है। लेकिन हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कन्फर्म पा सकते हैं। अगर किसी वजह से आपका टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो उसके बदले आपको डबल पैसा मिलेगा।
train ticket 100 percent confirm rule if ticket not confirmed then get double refund indian railway irctc
इस ट्रिक से मिलेगा डबल रिफंड

बता दें कि अगर आप अपनी ट्रेन टिकट को बुक करने के लिए गोआईबीबो वेबसाइट/ऐप का इस्तेमाल करते हैं और वेटिंग टिकट को बुक करते समय ‘गोकन्फर्म्ड ट्रिप’ का विकल्प चुनते हैं। तो आपके टिकट के कन्फर्म होने का चांस बढ जाएगा। और अगर चार्ट तैयार होने के बाद भी आपकी वेटिंग वाला टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो कंपनी की तरफ से आपको टिकट किराये का दो गुना पैसा वापस मिलेगा। 
train ticket 100 percent confirm rule if ticket not confirmed then get double refund indian railway irctc
 पैसा कितने दिनों में आएगा वापस?

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, टिकट का किराया IRCTC द्वारा, ट्रेन टिकट बुक करते समय जिस अकाउंट कटा होगा उसी में वापस किया जाएगा। बाकी उतना ही पैसा ‘यात्रा वाउचर’ के रूप में वापस कर दी जाएगी। इस यात्रा वाउचर का उपयोग यात्री गोआइबीबो प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध किसी भी अन्य परिवहन (उड़ान, बस, ट्रेन या कैब) को बुक करने के लिए किया जा सकता है।
train ticket 100 percent confirm rule if ticket not confirmed then get double refund indian railway irctc
कब डबल रिफंड नहीं मिलेगा? 

कंपनी ने बताया कि आप डबल रिफंड के लिए तभी पात्र होंगे जब IRCTC द्वारा चार्ट तैयार होने तक आपकी टिकट कन्फर्म नहीं होती है। यदि चार्ट तैयार होने के समय टिकट ‘कन्फर्म’ या ‘आरएसी’ हो जाता है तो उपयोगकर्ता डबल रिफंड के लिए पात्र नहीं होगा। यह ऑफर केवल वेटिंग लिस्ट में आने वाले टिकटों पर ही मान्य है। इसके साथ ही यह ऑफर गोआईबीबो प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक की गई चुनिंदा ट्रेनों/श्रेणी पर मान्य है। अधिकतम 3,000 रुपये (केवल तीन हजार रुपये) की रिफंड राशि प्राप्त की जा सकती है। वहीं, बल्क बुकिंग के मामले में, यदि कुछ टिकटें कन्फर्म हो गई हैं और कुछ नहीं, तो आप उन टिकटों के लिए डबल रिफंड के लिए पात्र नहीं होंगे जो कन्फर्म नहीं हुए हैं।

Hindi News/ National News / Ticket Booking Rule: वेटिंग टिकट नहीं हुई कन्फर्म तो न हों परेशान, जान लें टिकट के कीमत से दोगुनी रिफंड हासिल करने का तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो