
Police inspector shot by terrorists in Srinagar
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कुछ आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। घायल जवान को इजाल के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस आतंकी गतिविधि में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज किया गया है।
आतंकी संगठन TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लश्कर समर्थित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सूत्रों ने कहा कि हमलावरों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी को स्कैन किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आतंकवादी इलाके में सक्रिय हैं, जिनकी पहचान लश्कर के मोमिन और बासित डार के रूप में हुई है
Updated on:
29 Oct 2023 06:15 pm
Published on:
29 Oct 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
