9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनगर में TRF के आतंकियों ने एक इंस्पेक्टर पर की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Jammu Kashmir: श्रीनगर के ईदगाह इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर लश्कर समर्थित आतंकी संगठन TRF के दो आतंकियों ने फायरिंग कर घायल कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस आतंकियों की तलाश में जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Police inspector shot by terrorists in Srinagar

Police inspector shot by terrorists in Srinagar

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कुछ आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। घायल जवान को इजाल के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस आतंकी गतिविधि में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज किया गया है।

आतंकी संगठन TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लश्कर समर्थित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सूत्रों ने कहा कि हमलावरों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी को स्कैन किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आतंकवादी इलाके में सक्रिय हैं, जिनकी पहचान लश्कर के मोमिन और बासित डार के रूप में हुई है