scriptTRF terrorists fired on inspector in Srinagar, police search operation started in Idgah | श्रीनगर में TRF के आतंकियों ने एक इंस्पेक्टर पर की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस | Patrika News

श्रीनगर में TRF के आतंकियों ने एक इंस्पेक्टर पर की फायरिंग, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2023 06:15:10 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

Jammu Kashmir: श्रीनगर के ईदगाह इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक इंस्पेक्टर पर लश्कर समर्थित आतंकी संगठन TRF के दो आतंकियों ने फायरिंग कर घायल कर दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस आतंकियों की तलाश में जुट गई है।

Police inspector shot by terrorists in Srinagar
Police inspector shot by terrorists in Srinagar

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कुछ आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं। घायल जवान को इजाल के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने इंस्पेक्टर मसरूर अहमद पर फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस आतंकी गतिविधि में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.