घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती
यह हमला तब हुआ जब राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अपने वकील समिक देब से मिलने जा रहे थे। इस घटना के बाद रॉय बर्मन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज कानूनी सलाह के लिए वकील के आवास पर गया था। अचानक मैंने आवास के बाहर शोर सुना। बाहर आकर देखा तो मेरा ड्राइव अभिजीत दत्ता मदद के लिए चिल्ला रहा है। उन्होंने बताया, मेरा पीएसओ रमेश बिन भी घटनास्थल से जान बचा कर भागा। सूचना देने पर पुलिस आई और उनको आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अगरतला पश्चिम पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि पूर्व मंत्री के निजी सुरक्षा कर्मी द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस इस मामले की में जुट गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मिजोरम में जिलेटिन की 3000 किलो छड़े और 100 किलो बारूद बरामद, हिरासत में 4 लोग
हमला करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम बिप्लब कुमार देव
मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने पुलिस अधिकारियों को कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन पर कथित तौर पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को उन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। सीएम ने आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय सिंह यादव से बात की।