पुलिस और सेना का बचाव कार्य जारी
वहीं इस घटना को लेकर रामबन के उपायुक्त ने कहा कि रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। इस हादस में करीब 9 लोग अंदर फंस गए थे, उनमें से 2 को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना ने संयुक्त बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया। चल रहे बचाव अभियान के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।
Exclusive: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट से मंदिर-मस्जिद के सबूतों का नया अध्याय, जानें क्या है इन सर्वे रिपोर्ट में
Jammu & Kashmir | A part of an under-construction tunnel collapsed at Khooni Nala, Jammu–Srinagar National Highway in the Makerkote area of Ramban. 6 to 7 feared trapped; one person rescued. Rescue operation is underway: Ramban Deputy Commissioner
— ANI (@ANI) May 19, 2022
#WATCH | Rescue operation underway at Khooni Nala, Jammu–Srinagar National Highway in the Makerkote area of Ramban, where a part of an under-construction tunnel collapsed late last night; 6 to 7 feared trapped. pic.twitter.com/3LmZF0ctrm— ANI (@ANI) May 20, 2022
कई वाहनों को भी नुकसान
टनल गिरने का यह हादसा रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर हुआ जहां सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के सामने खड़ी कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं। अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल से घटनास्थल के लिए कई एंबुलेंस भेजी गई हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुरंग के सामने खड़े बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।