इस दौरान निक्स ने कहा था कि वह एक शिक्षित महिला और अनुभवी आदिवासी नेता हैं। यही नहीं उन्होंने ये भी बता दिया था कि, वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS की पृष्ठभूमि से भी हैं। ऐसे में उन्हीं को बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाया जाएगा।
Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाकर BJP ने साधे एक तीर से दो निशाने
पीएम मोदी से भी की अपीलदरअसल निक्स ने सिर्फ 9 जून के ट्वीट नहीं किया बल्कि इसके चौथे दिन यानी 13 जून को निक्स का एक और ट्वीट आया। इसमें उन्होंने बताया कि, कैसे वह तीसरी भविष्यवाणी कर इंटरनेट पर मौत की कगार पर पहुंच गए थे।
हालांकि, उनकी दो भविष्यवाणियां सच हो चुकी थीं और राजग के राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर उनकी तीसरी भविष्यवाणी भी यदि सच हुई तो वह इंटरनेट पर अमरता से कम नहीं होगी। जल्दी करो मोदीजी, यह एलान कर डालो।'
मुर्मू के नाम का ऐलान करने से पहले भी निक्स भारत को लेकर दो सटीक भविष्यवाणियां कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 27 अगस्त 2018 को भविष्यवाणी की थी।
इस भविष्यवाणी में उन्होंने कहा था कि, नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाएंगे और हमारा नाम रोशन करेंगे। खास बात यह है कि निक्स ने ये भविष्यवाणी अपने फेसबुक पेज पर की थी और भी नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के तीन वर्ष पहले। उनकी ये भविष्यवाणी सही निकली और अगस्त 2021 में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था।
इससे पहले निक्स ने 2 फरवरी 2016 को भी एक भविष्यवाणी की थी। इस भविष्यवाणी में उन्होंने बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद के एनडीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी बनने का पूर्वानुमान लगाया था। इसका नतीजा भी सभी ने देख और कोविंद ना सिर्फ एनडीए के उम्मीदवार बने बल्कि राष्ट्रपति भी बने।