कार्रवाई की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर के अधिकारियों ने अमृतसर से दो जासूसों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान कोलकाता के जफर रियाज और बिहार के मोहम्मद शमशाद के रूप हुई है। इन दोनों पर आरोप है कि ये भारतीय सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेजा करते थे। मोहम्मद शमशाद बिहार के मधुबनी जिले के भेजा का रहने वाला है। वह अमृतसर स्टेशन के बाहर नींबू-पानी की दुकान लगाता है।
In the relentless drive to break the nexus of Pakistan ISI and traitorous persons who supply classified information to compromise sovereignty, integrity and security of the state, Punjab Police has busted a cross border espionage network: Punjab Police
— ANI (@ANI) May 19, 2022
वहीं जफर रियाज कोलकाता के बेनियापुकुर का रहने वाला है। बताया जाता है कि जफर ने 2005 में एक पाकिस्तानी महिला रबिया से शादी की थी। जो पहले कोलकाता में रहती थी। हालांकि साल 2012 में दोनों लाहौर चले गए। जहां उसे लालच देकर पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आईएसआई ने जासूसी करवाना शुरू कर दिया। बताया गया कि जफर रियाज अक्सर भारत आता-जाता रहता है। उसे भारत के संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें और वीडियो बनाते पकड़ा है।
यह भी पढ़ेंः
पंजाब DGP ने खोला मोहाली हमले का राज, कनाडा में बैठे मास्टरमाइंड ने ISI की मदद से करवाया ब्लास्ट
वहीं बिहार का मो. शमशाद अमृतसर के मीराकोट चौक पर किराये के भवन में रहता है। जफर ने जासूसी में उसे अपना सहयोगी बनाया। दोनों ने पूछताछ के दौरान भारत की संवेदनशील स्थानों की फोटोग्राफी करने का जुर्म कबूला है। साथ ही तस्वीरों और वीडियों को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आईएसआई को भेजने की बात भी स्वीकारी है। दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।