scriptTwo terrorist associates of terrorist organization Al badra arrested | Jammu And Kashmir: आतंकी संगठन अलबद्र के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार | Patrika News

Jammu And Kashmir: आतंकी संगठन अलबद्र के दो आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 02, 2023 07:31:57 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस ने अल बद्र आतंकवादी गुट के दो संदिग्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

army.jpg

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस ने अल बद्र आतंकवादी गुट के दो संदिग्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संदिग्धों को बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात शालतेंग बंड में गिरफ्तार किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान यावर रशीद डार और बासित नबी भट के रूप में की गई। यह दोनों सैंडरकोटे बाला हाजिन बांदीपोरा के निवासी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.