IAS Officer के कहने पर 7 बजे बंद करनी होती थी प्रैक्टिस -
बता दें कि बीते कुछ महीनों से दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच द्वारा इस बात की लगातार शिकायत की जा रही थी कि उन्हें शाम 7 बजे तक प्रैक्टिस खत्म हर हाल में करनी ही होती थी। ताकि इसके बाद दिल्ली सरकार में रेवेन्यू सेक्रेटरी के पद पर तैनात आईएएस ऑफिसर संजीव खिरवार अपने कु'त्ते को टहलाने स्टेडियम में आ सके। वही स्टेडियम के प्रशासक अजीत चौधरी ने अपने बयान में कहा है स्टेडियम में प्रैक्टिस करने का अधिकारिक समय 4 से 6 बजे है, लेकिन गर्मी को देखते हुए खिलाड़ियों को शाम 7 बजे तक प्रैक्टिस करने की अनुमति देते हैं।
बता दें कि दिल्ली के इस हाईप्रोफाइल विवाद पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा सचिव से यह भी बताने को कहा गया है कि स्टेडियम की किन सुविधाओं का आईएएस अधिकारी ने दुरुपयोग किया है। वहीं इस पूरे मामले पर 1994 बैच के अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा है कि यह आरोप बिल्कुल गलत है, उन्होंने यह माना है कि वह कभी-कभी अपने पालतू जानवर को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं। लेकिन इस बात से उन्होंने इनकार किया है कि इससे किसी खिलाड़ी और कोच को परेशानी होती थी या उन्हें 7 बजे प्रशिक्षण बंद करना होता था।
ये भी पढ़ें - Andrew Symonds को आज दी जाएगी अंतिम विदाई, पोंटिंग गिलक्रिस्ट समेत दिग्गज होंगे कार्यक्रम में शामिल