Published: Sep 10, 2023 09:25:33 pm
Prashant Tiwari
Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन ने AIADMK को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अन्नाद्रमुक कूड़ा है जो भाजपा को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है।
तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक 'जहरीला सांप' है और लोगों को इससे सावधान रहना होगा। वहीं, उन्होंने AIADMK को कूड़ा बताया है। जो भाजपा को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है।
नरेंद्र मोदी ने G20 के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया
उदयनिधि स्टालिन ने आज तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचारित विकास ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया। अगर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश का विकास किया होता तो झुग्गी बस्ती को छुपाने की नौबत नहीं आती।