scriptUdhayanidhi Stalin called BJP a poisonous snake | उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को बताया जहरीला सांप, कहा- नरेंद्र मोदी ने G20 के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया | Patrika News

उदयनिधि स्टालिन ने भाजपा को बताया जहरीला सांप, कहा- नरेंद्र मोदी ने G20 के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया

Published: Sep 10, 2023 09:25:33 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन ने AIADMK को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अन्‍नाद्रमुक कूड़ा है जो भाजपा को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है।

 Udhayanidhi Stalin called BJP a poisonous snake

तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक 'जहरीला सांप' है और लोगों को इससे सावधान रहना होगा। वहीं, उन्होंने AIADMK को कूड़ा बताया है। जो भाजपा को तमिलनाडु में सिर छुपाने की जगह देती है।

नरेंद्र मोदी ने G20 के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया

उदयनिधि स्टालिन ने आज तमिलनाडु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचारित विकास ने G20 शिखर सम्मेलन के दौरान झुग्गी बस्ती को छुपाया। अगर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश का विकास किया होता तो झुग्गी बस्ती को छुपाने की नौबत नहीं आती।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.