scriptUIDAI Extends Last Date For Free Aadhaar Card Update Check Now 14 December New Deadline | UIDAI Circular: अब 14 दिसंबर तक मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं आधार, फिर बढ़ाई तारीख | Patrika News

UIDAI Circular: अब 14 दिसंबर तक मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं आधार, फिर बढ़ाई तारीख

locationनई दिल्लीPublished: Sep 10, 2023 05:48:56 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Aadhaar Card Free Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने फिर से आधार कार्ड को मुफ्त अपग्रेड की सुविधा बढ़ा दी है। अब 14 दिसंबर 2023 तक बिल्कुल मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं।

अब आप अपने Aadhar Card में फ्री में कर सकते हैं बदलाव, जानें कैसे ?
How to Update your Aadhaar Card in Free

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड को मुफ्त अपग्रेड करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पहले किसी कोई अपडेट कराने के लिए आनलाइन 25 रुपए और आफलाइन 50 रुपए का शुल्क देना पड़ता था। अब 14 दिसंबर तक बिना किसी शुल्क आधार को अपडेट किया जा सकता है। पहले भी प्राधिकरण दो बार 14 जून और 14 सितंबर को तारीख बढ़ा चुका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.