ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि आने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण उनका यह दौरा कैसिंल हो गया था। ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के दौरे के बारे में ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान जारी करके कहा कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में वैश्विक आर्थिक चुनौतियों और निरंकुश राज्यों से खतरों पर चर्चा होगी।
ब्रिटेन प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर ब्रिटिश उच्चायोग ने जारी किया बयान
ब्रिटिश उच्चायोग ने एक बयान जारी करके बताया है कि अहमदाबाद में जॉनसन प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक करेंगे। भारत और ब्रिटेन के बीच वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के संपर्क के बारे में चर्चा करेंगे। यह पहली बार होने जा रहा है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी वाले राज्य का दौरा करेंगे।
इसके साथ ही भारत और ब्रिटेन की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर भी बात होगी। इसका उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच घनिष्ठ साझेदारी को मजबूत करना और हिंद-प्रशांत में सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।
यह भी पढ़े- कांग्रेस का दावा - सोनिया गांधी से आंखे नहीं मिला पाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!